Skip to main content

Posts

Showing posts from September 23, 2018

डॉस का परिचय हिंदी में

  डॉस का मतलब होता है डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम यानी डिस्क के द्वारा चलाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम |  डिस्क का काम होता है कोई भी डाटा ( 1 , 2 , 3 , A,B,C,क,ख,ग) या इनफॉरमेशन (जानकारी )   को जमा करना | ऑपरेटिंग सिस्टम का मतलब है उपयोगकर्ता को पहली बार कंप्यूटर से टेक्स्ट मोड में मिलाना | डॉस में स्क्रीन हमेशा ब्लैक एंड व्हाइट मोड में आएगा, माउस काम नहीं करेगा, रंगीन नहीं लिखाएगा या कोई भी ग्राफिकल काम नहीं होगा साथ हिं लिखावट का आकार भी नहीं बढ़ेगा | डॉस में कोई भी काम करने के लिए निर्देश(कमांड) देना पड़ता है बिना निर्देश के यह कोई भी काम नहीं करता है अगर अपना नाम भी कंप्यूटर पर लिखना हो तो उसके लिए भी हमें कमांड का उपयोग करना होगा |   डॉस में कमांड दो प्रकार का होता है:-   Internal (अंदरुनी)   External (बाहरी) इंटरनल कमांड रन कराने के लिए हमें अलग से किसी भी प्रकार के सपोर्टिंग फाइल का जरूरत नहीं पड़ता है क्योंकि इंटरनल कमांड कंप्यूटर के मेमोरी में रहता है लेकिन एक्सटर्नल का कोई भी कमांड रन कराने के लिए हमें अलग से सपोर्टिंग फाइल का जरूरत पड़ता ह