Skip to main content

Posts

Showing posts from November 11, 2018

डेंगू क्या है , डेंगू होने का कारण ,लक्षण, बचाव और उपाय

वैसे तो मच्छरों के काटने से बहुत सारी बीमारियाँ होती है जैसे:-डेंगू , मलेरिया, चिकनगुनिया और जिका वायरस आदि | आज ऐसे ही एक बीमारी डेंगू के बारे में बात करेंगे जो मच्छर के काटने से होती है |     तो चलिए दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में इसी के बारे चर्चा करेंगे कि डेंगू क्या है, यह कैसे फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है, लक्षण और उपाय आदि |   डेंगू क्या है ? डेंगू बुखार एक संक्रमण है जो डेंगू वायरस के कारण होता है | डेंगू बुखार को ‘हड्डीतोड़ बुखार’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इससे पीड़ित लोगों को इतना अधिक दर्द होता है जैसे कि उनकी हड्डियाँ टूट गयी हों | कुछ लोगों में डेंगू बुखार एक या दो ऐसे रूपों में हो सकता है जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है | पहला, डेंगू रक्तस्रावी बुखार है, जिसके कारण रक्त वाहिकाओं में रक्तस्राव या रिसाव होता है तथा रक्त प्लेटलेट्स का स्तर कम होता है | दूसरा डेंगू शॉक सिंड्रोम है जिससे खतरनाक रूप से निम्न रक्तचाप होता है | डेंगू वायरस कैसे फैलता है ? डेंगू वायरस एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है | यह मच्छर दिन के समय में सक्रिय रहते है | इसके